Royal Challengers Bangalore spinner Yuzvendra Chahal said he felt like Stuart Broad when Mumbai Indians’ veteran swashbuckler Yuvraj Singh smashed three sixes in one of his overs.Yuvraj struck Chahal for consecutive sixes in the 14th over of the match which Mumbai won by six runs on Thursday night.Chahal said referring to the six consecutive maximums in the 2007 T20 World Cup that Yuvraj had hit off Englishman Broad.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मुंबई की शुरुआत अच्छी रही.कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मुंबई का दूसरा विकेट गिरा, जिसके बाद युवराज सिंह क्रीज पर आये. युवराज सिंह शुरू में तो धीमे खेलते हुए दिखे मगर उनके सामने जब स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आये तो युवराज ने एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़ दिए.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा -उन्हें इंग्लैंड के खिलाडी स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह महसूस हुआ,जब मुंबई इंडियंस के युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में तीन छक्के मारे।
#IPL2019 #YuvrajSingh #YuzvendraChahal #3sixes